मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. शिवराज कैबिनेट में मंत्री सुरेंद्र पटवा को बैंक ऑफ बड़ोदा ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. वह राज्य सरकार में संस्कृति मंत्री हैं.
बैंक ऑफ बड़ोदा ने उन्हें इस बात की जानकारी दी, लेकिन वह उनके पास नहीं पहुंच सकी थी. जिसके बाद बैंक ने इसका इश्तेहार अखबारों में छाप दिया. आपको बता दें कि सुरेंद्र पटवा राज्य में भोजपुर विधानसभा से विधायक हैं.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. शिवराज इससे पहले भी चुनावी दौर में इस प्रकार की यात्रा निकालते रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब शिवराज कैबिनेट सुर्खियों में रही हो. इससे पहले भी बाबाओं को मंत्री पद का दर्जा देने को लेकर शिवराज सरकार सुर्खियों में आ चुकी है.
राज्य में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इससे पहले एक निजी चैनल द्वारा ओपेनियन पोल जारी किया गया है, जिसमें शिवराज सरकार को बुरी हार मिलती दिख रही है.