scorecardresearch
 

'नमो' जाप से सुषमा ने किया परहेज

मध्य प्रदेश के भोपाल कार्यकर्ता संगम में भले जनसैलाब उमड़ा हो, लेकिन केंद्रीय स्तर पर पार्टी में अभी भी सब कुछ सामान्य नहीं दिख रहा. बीजेपी का दावा है कि इस महासम्मेलन में 7 लाख 21 हजार 83 कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

मध्य प्रदेश के भोपाल कार्यकर्ता संगम में भले जनसैलाब उमड़ा हो, लेकिन केंद्रीय स्तर पर पार्टी में अभी भी सब कुछ सामान्य नहीं दिख रहा. बीजेपी का दावा है कि इस महासम्मेलन में 7 लाख 21 हजार 83 कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

Advertisement

लेकिन मंच से भाषण देने में अधिकांश नेताओं ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम लिया और अपने भाषणों में भी जिक्र किया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने मोदी को भावी पीएम बताया, लेकिन सुषमा स्वराज ने बेहद चतुराई से नमो जाप से परहेज कर लिया.

उन्होंने मंचासीन किसी भी नेता का नाम लेने के बजाए सिर्फ मंचासीन नेता शब्द का इस्तेमाल कर कार्यकर्ताओं की ओर उन्मुख हो गईं. अपने भाषण में भी उन्होंने कहीं भी मोदी का जिक्र नहीं किया, बल्कि मध्य प्रदेश के विकास और शिवराज सिंह चौहान की तारीफ तक ही खुद को सीमित रखा.

नरेंद्र मोदी को बीजेपी का पीएम उम्मीदवार प्रोजेक्ट किए जाने का सबसे कड़ा विरोध लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज ने ही किया था. हालांकि संसदीय बोर्ड की बैठक में सुषमा ने विरोध दर्ज नहीं कराया, लेकिन उनके मन में चल रही हलचल सार्वजनिक मंचों से जाहिर हो रही है.

Advertisement
Advertisement