स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने जारी कर दिया है. इसमें लगातार चौथे साल मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. जिसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान से सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन देने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट जारी, लगातार चौथी बार इंदौर बना नंबर वन
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग करता हूं कि राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में पुरस्कार पाने वाले प्रदेश के सभी शहरों के सभी सफाईकर्मियों को यह पुरस्कार समर्पित करते हुए उन्हें सम्मान स्वरुप प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की जाए क्योंकि इन पुरस्कारों के असली हकदार वे ही हैं, जिन्होंने अपनी रात-दिन की मेहनत से इन शहरों को मूर्त रूप प्रदान किया.'
उन्हें सम्मान स्वरुप प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की जावे क्योंकि इन पुरस्कारों के असली हक़दार वे ही है , जिन्होंने अपनी रात - दिन की मेहनत से इन शहरों को मूर्त रूप प्रदान किया।
2/3
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 20, 2020
कमलनाथ ने कहा, 'मैंने अपनी सरकार में पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में पुरस्कार पाने वाले प्रदेश के शीर्ष शहरों के सभी सफाईकर्मियों को यह पुरस्कार समर्पित करते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की थी. वर्तमान सरकार को भी यह निर्णय लेना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कमलनाथ होंगे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस कमेटी ने लिया फैसला
बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इंदौर लगातार चौथे साल भारत का सबसे स्वच्छ शहर है. इंदौर और उसके लोगों ने स्वच्छता के प्रति अनुकरणीय समर्पण दिखाया है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान, शहर के लोगों, राजनीतिक नेतृत्व और नगर निगम को बधाई.