हिन्दुओं को बच्चे पैदा करने की सलाह देने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. अब उज्जैन के महामंडलेशवर स्वामी सत्यमित्रानंद ने कहा है कि अगर हिन्दुओं ने तीन बच्चे पैदा नहीं किए तो हिन्दू समाज अल्पसंख्यक हो जाएगा.
पीके फिल्म को लेकर उपजे विवाद पर फ्रांस के पेरिस में हुए आतंकी हमले का उदाहरण देकर कहा कि हिन्दुओं को भी अपने भगवान के प्रति जागरुक होना चाहिए. भारत माता मंदिर के संस्थापक महामंडलेशवर स्वामी सत्यमित्रानंद ने उज्जैन में एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज जिस तरह जनसंख्या नियंत्रण में लगा है, उससे लगता है आने वाले समय में हिन्दू समाज अल्पसंख्यक हो जाएगा.
स्वामी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हिन्दुओं को कम से
कम तीन बच्चे करने चाहिए. स्वामी सत्यमित्रानंद ने 'पीके फिल्म पर कहा कि मैंने फिल्म तो नहीं देखी लेकिन उसके बारे में सुना जरूर है. स्वामी ने
कहा कि फ्रांस में एक कार्टून बनाने पर दस पत्रकारों की हत्या कर दी जाती है. वे लोग इतने सजग हैं कि अपने ईमान, धर्म, कुरान और मुल्ला का
आदर करते हैं. हिन्दुओं को भी अपने धर्म का आदर करना चाहिए.
इससे पहले बीरभूम के बीजेपी नेता समीर गोस्वामी ने जिले के राजनगर में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हिंदू समाज को बचाने के लिए हर हिंदू महिला को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए.