scorecardresearch
 

MP: गैंगरेप की शिकार विदेशी महिला दिल्ली रवाना

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गैंगरेप की शिकार बनी स्विट्जरलैंड की महिला को पुलिस सुरक्षा के बीच दिल्ली भेज दिया गया है. पुलिस वहां हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X

Advertisement

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गैंगरेप की शिकार बनी स्विट्जरलैंड की महिला को पुलिस सुरक्षा के बीच दिल्ली भेज दिया गया है. पुलिस वहां हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
अनुभागीय अधिकारी (पुलिस) एम. एस. ढोडी ने कहा कि संदिग्ध लोगों से पूछताछ हो रही है, ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके. वहीं ग्वालियर में चिकित्सकीय परीक्षण कराए जाने के बाद दतिया वापस आई युवती को पुलिस सुरक्षा में दिल्ली भेज दिया गया है.

भारत घूमने आई स्विट्जरलैंड की महिला को हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार रात अपनी हवस का शिकार बनाया था. महिला अपने पति के साथ साइकिल से ओरछा से आगरा जा रही थी. शुक्रवार को वे झरिया गांव के पास शिविर लगाकर रुक गए थे. यहां इस दंपति के साथ लूटपाट हुई और आरोपियों ने पति को बंधक बनाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

पीड़ित विदेशी दंपत्ति ने सिविल लाइन थाने में सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए जंगल में अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लगभग 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए शनिवार को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, जहां तीन महिला चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया। स्विट्जरलैंड ये दंपति शनिवार देर शाम दतिया लौटे थे और उसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा के बीच दिल्ली रवाना कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement