scorecardresearch
 

स्कूल में 70 रुपये चोरी हुए तो टीचर ने उतरवा दिए छात्राओं के कपड़े

इसकी शिकायत छात्रा ने टीचर ज्योति गुप्ता से की तो उन्होंने तीन छात्राओं पर चोरी का आरोप लगाते हुए पैसे कपड़े उतरवा लिए. यही नहीं, बाकी छात्राओं के बैग भी चैक करवाए गए.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

Advertisement

मध्य प्रदेश के दमोह में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां के शासकीय रानी दुर्गावती स्कूल की एक छात्रा के 70 रुपए चोरी हुए तो एक टीचर ने सभी छात्राओं के कपड़े उतरवा कर चैकिंग की. जब इस घटना की जानकारी छात्राओं के पेरेंट्स को मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया.

मिली जानकारी के अनुसार, दमोह के रानी दुर्गावती हाई स्कूल में 10 वीं की एक छात्रा घर से 70 रुपए लेकर स्कूल आई थी. छात्रा के मुताबिक, स्कूल आने के बाद उसने पैसे कंपस बॉक्स में रखे थे, लेकिन किसी ने पैसे चुरा लिए.

जब इसकी शिकायत छात्रा ने टीचर ज्योति गुप्ता से की तो उन्होंने तीन छात्राओं पर चोरी का आरोप लगाते हुए पैसे कपडे उतरवा लिए. यही नहीं, बाकी छात्राओं के बैग भी चैक करवाए गए.

Advertisement

जब छात्राओं ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने स्कूल में आकर जमकर हंगामा किया. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई है.

डीईओ का इस बारे में कहना है कि स्कूल प्राचार्य रीता असाटी से इस घटना के बारे में जवाब मांगा गया है. साथ ही मामले के जांच के आदेश भी दिए गए हैं, यदि कोई दोषी निकलता है, तो उस पर कार्रवाई कड़ी की जाएगी.

Advertisement
Advertisement