मध्य प्रदेश के हरदा जिले के राहत गांव पुलिस थाने के डोमरा गांव में किशोर उम्र के एक लड़के ने 62 साल की एक औरत के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वारदात बीते दिन हुई. इस मामले में 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारी शेष नारायण तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि वृद्ध महिला ने अपने गांव के रहने वाले किशोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मेडिकल रिपोर्ट से पुष्िट करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.
पुलिस ने कहा कि लड़के ने महिला के घर पर उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.