शहर के एक अस्पताल में भर्ती 32 वर्षीय महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद इस साल यहां एच1एन1 विषाणु से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है.
समेकित रोग निगरानी परियोजना (आईडीएसपी) की जिला इकाई के प्रभारी डॉ. जीएल सोढ़ी ने बताया कि इस महिला को 18 अगस्त को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके स्वाब नमूने की प्रयोगशाला जांच में वह स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पायी गयी. उसकी हालत में मामूली सुधार दर्ज किया गया है.
सोढ़ी ने बताया कि इस साल यहां अब तक तीन मरीजों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई, जिनमें यह 32 वर्षीय महिला भी शामिल है. इनमें से दो मरीज इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं.