स्विटजरलैंड की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. दतिया-सेवड़ा मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने इस महिला के साथ गैंगरेप किया था.
सूत्रों के अनुसार यह महिला अपने पति के साथ साइकिल से भारत भ्रमण पर निकली थी. शुक्रवार की रात ओरछा से आगरा जाते समय दोनों सेवड़ा के निकट झारिया गांव में टेन्ट लगाकर रुके थे तभी सात-आठ हथियारबंद अज्ञात लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया. उन्होंने महिला के पति के सामने से उसका बलात्कार किया और उनके 10 हजार रुपए तथा लैपटॉप लूट कर फरार हो गए.
सूत्रों ने बताया कि महिला को पहले ग्वालियर के कमला राजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उसे दतिया के सर्किट हाउस में रखा गया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला एवं उसके पति से पूछताछ की और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. इस घटना के संबंध में शनिवार को लगभग 20 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है.