scorecardresearch
 

बालाघाट में तीन युवकों के झुलसे शव बरामद, ऑनर किलिंग का शक

मध्य प्रदेश के बालाघाट के धोबी टोला के पास तीन लड़कों के शव मिले हैं. एक शव जीप में बरामद किया गया. बाकी दो जीप से थोड़ी दूरी पर पाए गए. जीप की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पहले इसमें तोड़फोड़ की आग के हवाले कर दिया गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मध्य प्रदेश के बालाघाट के धोबी टोला के पास तीन लड़कों के शव मिले हैं. एक शव जीप में बरामद किया गया. बाकी दो जीप से थोड़ी दूरी पर पाए गए. जीप की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पहले इसमें तोड़फोड़ की आग के हवाले कर दिया गया.

Advertisement

मरने वालों में ग्राम बोरीखेड़ा का राजेश मानुनागोत्रा, रामजी टोला का दीपक और सिवनी कुरई थाना क्षेत्र का निहाल राजेन्द्र सिंघारे है. बताया जा रहा है कि ये तीनों धोबी टोला में किसी लड़की को अगवा करने या उससे मिलने की फिराक में थे.

पुलिस के अनुसार, हमलावरों को जब उनके आने की भनक लगी तो वो नाले की ओर रवाना हुए. उन्होंने पहले गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसके बाद तीनों को गाड़ी में ही बंद कर आग लगा दी. राजेश और निहाल जलते हुए खुद को बचाने गाड़ी से भागे, लेकिन कुछ ही दूर जाकर दोनों ने दम तोड़ दिया. दीपक का शव गाड़ी में ही बुरी तरह जला हुआ पाया गया.

पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हत्या, रंजिश और ऑनर किलिंग जैसे सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement