scorecardresearch
 

भोपाल: अस्पताल की बिजली गुल, कोरोना वार्ड के 3 मरीजों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

राजधानी भोपाल के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया में 3 कोरोना मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि करीब एक घंटे बिजली गुल रहने के कारण मौत हुई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ये माना भी है कि बिजली गुल हुई थी,

Advertisement
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो- PTI)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हमीदिया अस्पताल में बिजली जाने से 3 कोरोना मरीजों की मौत
  • कोरोना वार्ड की गुल हुई थी बिजली
  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उठाए स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल

राजधानी भोपाल के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया में 3 कोरोना मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि करीब एक घंटे बिजली गुल रहने के कारण मौत हुई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ये माना भी है कि बिजली गुल हुई थी, लेकिन मौत की असल वजह के लिए अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की गई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा ये 'दुर्भाग्यपूर्ण है, बहुत बड़ी लापरवाही है. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हमीदिया अस्पताल में 5 बजकर 58 मिनट पर लाइट गई. वहां बैकअप के इंतजाम हैं, लेकिन जनरेटर बंद हो गया था. इसके मेंटेनेंस में लापरवाही बरतने के कारण एक इंजीनियरिंग को ससपेंड किया गया है. मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीर माना है. डीन और डायरेक्टर को नोटिस जारी किया गया है. जांच रिपोर्ट आज ही दी जाएगी जो दोषी है उन पर कार्रवाई होगी. शुरुआती जांच रिपोर्ट जो हमीदिया प्रशासन ने दी है, उसमें कहा गया है कि बिजली जाने के कारण मृत्यु नहीं हुई है. 

देखें आजतक LIVE TV

फिर भी मौत होना गंभीर और दु:खद है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'. मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है और उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल होने, बैकअप फेल होने और एक व्यक्ति की मृत्यु के समाचार पर संज्ञान लेते हुए भोपाल कमिश्नर के नेतृत्व में जांच कराने और शाम तक जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि ऐसा है, तो यह गंभीर लापरवाही है तथा शाम तक जांच कर इसकी रिपोर्ट दी जाए. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कमलनाथ ने खड़े किए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी घटना पर ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि 'भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बेकअप फेल, जनरेटर बंद, डीज़ल नहीं, यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? तीन मरीज़ों की दुखद मौत. बेहद गंभीर लापरवाही, इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल, शहडोल में भी मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा 21 तक पहुंचा ? आख़िर सरकार कब नींद से जागेगी?

 

Advertisement
Advertisement