मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर तीन साल का अभय आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया. 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
खेल-खेल में बोरवेल में गिरा अभय
डबरा के खेरी गांव में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे तीन साल का अभय पचौरी खेलते-खेलते अचानक करीब 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. उसकी लोकेशन पता करने के लिए बोरवेल में कैमरा उतारा गया, तो पता चला कि वह 25 से 30 फीट के बीच फंसा हुआ है. बच्चे को बचाने के लिए बीएसएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे रहे. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे.
गड्ढे में की गई ऑक्सीजन की सप्लाई
अभय को बचाने के लिए बोरवेल के आसपास गड्ढा खोदा गया. गड्ढे में ऑक्सीजन की सप्लाई भी की गई. वहीं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर मौजूद रहे.
Three year old boy who had fallen into a borewell in Gwalior(MP) and later rescued has been declared dead at the hospital
— ANI (@ANI_news) July 23, 2016
बच्चे पर नजर रखने के लिए बोरवेल में लगाया गया कैमरा
बोरवेल के अंदर बच्चे पर नजर रखने के लिए जो कैमरा लगाया गया था. उससे मिल रही लाइव तस्वीरों पर पास में बैठे SDM और दूसरे अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए थे. हालांकि, मासूम की जान नहीं बच सकी.