इंदौर में शुक्रवार को लिफ्ट में फंसने से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई. इसी दिन हुए दूसरे हादसे में पांच युवक दो घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे. घुटन और ब्लड प्रेशर घटने से उनमें से एक युवक बेहोश हो गया.
बचाव के लिए मां की कोशिश नाकाम
शहर के राऊ इलाके में गोल चौराहे के पास यश प्लाजा रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के लिफ्ट के चैनल में बच्चा फंसा रहा और लिफ्ट चल पड़ी. बच्चे की मां ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन लिफ्ट नीचे आने तक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मौत का शिकार हुआ बच्चा कॉम्प्लेक्स के वॉचमैन कालू मांडलोई का का बेटा था. वह शुक्रवार शाम हादसे से पहले अपने 5 साल के भाई के साथ बिल्डिंग में खेल रहा था.
मामले की तहकीकात कर रही है पुलिस
पुलिस ने बताया कि लिफ्ट में बच्चे के फंसने की वजह का पता नहीं चल सका है. लिफ्ट की ऊंचाई बच्चे की पहुंच से बाहर थी. चैनल गेट अंदर और दरवाजा बाहर होने से लिफ्ट के बिना आए ऐसा होना मुमकिन नहीं हो सकता. सरिए की मदद से बच्चे को बाहर निकाला जा सका. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
दो घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे पांच युवक
दूसरी घटना इंदौर के सिख मोहल्ले में नई बनी एक बिल्डिंग जूजर एनक्लेव में घटी. यहां लिफ्ट में पांच युवक दो घंटे तक फंसे रहे. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे काफी मशक्कत के बाद युवकों को बाहर निकाला. तब तक घुटन और बीपी कम होने की वजह से एक युवक बेहोश हो गया था.