scorecardresearch
 

गोडसे पर हिंदू महासभा का स्टडी सेंटर, बापू के प्रपौत्र तुषार गांधी बोले- नाथूराम को खुशी हुई होगी

तुषार गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि 70 साल बाद बदले हुए वैचारिक माहौल में गोडसे पर बहस हो रही है और दोषी को सुने जाने के लिए अच्छी गुंजाइश दी जा रही है. नाथूराम गोडसे को आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी. 

Advertisement
X
गोडसे पर हिंदू महासभा के स्टडी सेंटर पर तुषार गांधी का बयान
गोडसे पर हिंदू महासभा के स्टडी सेंटर पर तुषार गांधी का बयान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोडसे पर हिंदू महासभा खोलेगी स्टडी सेंटर
  • बापू के प्रपौत्र तुषार गांधी बोले- नाथूराम को खुशी होगी
  • कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर

महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे पर हिंदू महासभा के स्टडी सेंटर खोलने पर 'बापू' के प्रपौत्र तुषार गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि 70 साल बाद बदले हुए वैचारिक माहौल में गोडसे पर बहस हो रही है और दोषी को सुने जाने के लिए अच्छी गुंजाइश दी जा रही है. नाथूराम गोडसे को आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी. 

Advertisement

बता दें कि हिंदू महासभा ने ग्वालियर के दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय में गोडसे कार्यशाला शुरू की है. यहां संगठन के पदाधिकारियों ने गोडसे सहित वीर सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई और संघ से जुड़े अन्य पदाधिकारियों की तस्वीर की पूजा-अर्चना की. हिंदू महासभा गोडसे के इस स्टडी सेंटर में उसके किस्से लोगों को बताएगी. इस दौरान महासभा के नेता जयवीर भारद्वाज ने नेहरू और जिन्ना का ज़िक्र कर गोडसे को सही साबित करने की कोशिश की. 

इस मसले पर महात्मा गांधी के के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा कि ग्वालियर के हिंदू महासभा ने गोडसे को बंदूक दी थी, जिससे बापू की हत्या की गई. लेकिन अब महासभा ने नाथूराम गोडसे के नाम पर एक स्टडी सर्कल स्थापित किया है, ‘नाथूराम गोडसे अकादमी ऑफ़ मर्डर.’

गौरतलब है कि इसके पहले हिंदू महासभा ने 15 नवंबर 2017 को ग्वालियर में गोडसे का मंदिर बनाने के लिए उसकी मूर्ति लगाई थी. लेकिन उस समय उसे जब्त कर लिया गया. अब उसी ग्वालियर में गोडसे की लाइब्रेरी खोल दी गई है, जहां महात्मा गांधी की हत्या की साजिश रची गई थी. 

Advertisement

इस बीच इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार में राष्ट्र पिता बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की ग्वालियर में खुलेआम आरती, महिमामंडन, गोडसे की ज्ञानशाला का आयोजन? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और बीजेपी यह स्पष्ट करे कि वो किस विचारधारा के साथ हैं? गांधी की या गोडसे की? इस तरह के कार्यक्रम कैसे आयोजित हुए?

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, एमपी कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा ने कहा कि एक तरफ हिंदू महासभा गोडसे ज्ञानशाला से पूरे देश में गांधी के हत्यारे की विचारधारा को फैलाने की योजना बना रही है. दूसरी तरफ इस कार्यक्रम को निजी इमारत में होने की दलील देकर शिवराज सरकार कानून कार्रवाई से बचने की फिराक में है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी गोडसे के महिमा मंडन को शह दे रही है. 

विपक्ष का कहना है कि गोडसे ज्ञानशाला को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का रवैया ढुलमुल है. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी खामोश है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर महात्मा गांधी के आदर्शों का जिक्र कर चुके हैं. स्वच्छता से लेकर आत्मनिर्भरता पर अक्सर बापू के उसूलों को याद करते हैं, मगर आज इसी देश में गांधी के हत्यारे की पूजा हो रही है. 

Advertisement

मालूम हो कि इससे बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे पर दिए बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ था. पीएम मोदी तक ने उसपर बयान दिया था. हालांकि, ताजा मामले से एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है.  

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement