scorecardresearch
 

शिवराज और कमलनाथ में ट्विटर वॉर, सीएम ने दी ओछी राजनीति से बचने की नसीहत

कमलनाथ ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले सिहोर में एक किसान ने फसल खराब होने पर आत्महत्या कर ली. प्रदेश के बड़े हिस्से में पूर्व में ही सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है और अब बारिश और बाढ़ से भी करीब 15 लाख हेक्टेयर फसल कई जिलों में खराब हुई है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कमलनाथ ने एक किसान की आत्महत्या का जिक्र किया था
  • मृतक व्यक्ति के बेटे ने पिता की मौत की वजह बीमारी बताई
  • पद की गरिमा का ध्यान तो रखिए कमलनाथ जीः शिवराज

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया. दअरसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में कमलनाथ ने एक किसान की आत्महत्या का जिक्र किया.

Advertisement

इस पर सीएम शिवराज ने जवाब देते हुए मृतक के बेटे का वीडियो डाल दिया. इस वीडियो में मृतक के बेटे ने पिता के मौत की वजह बीमारी बताई. इसके बाद सीएम शिवराज ने कमलनाथ को ओछी राजनीति ना करने की नसीहत दे डाली.

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा, 'मुख्यमंत्री के गृह जिले सिहोर में एक किसान ने फसल खराब होने पर आत्महत्या कर ली. प्रदेश के बड़े हिस्से में पूर्व में ही सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है और अब वर्षा व बाढ़ से भी करीब 15 लाख हेक्टेयर फसल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित विभिन्न जिलों में खराब हुई है.'

इस पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा, 'कमलनाथ जी, आप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है, पूर्व मुख्यमंत्री हैं, नेता प्रतिपक्ष है! आपको ऐसी ओछी राजनीति करने से बचना चाहिए. कम से कम अपने पद की गरिमा का ध्यान तो रखिए'.

Advertisement

आगे कहा, 'क्या ‘झूठ और भ्रम’ ही कांग्रेस की ‘राजनीति’ है? लंबे समय से बीमार बाबूलाल जी के कई ऑपरेशन हुए और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. उनकी परिस्थिति में ना कोई कर्ज था ना फसल खराब हुई थी. उनकी मृत्यु पर आपकी यह संवेदनहीन राजनीति क्या आपको शोभा देती है? 

Advertisement
Advertisement