बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उज्जैन पहुंचकर सिंहस्थ कुंभ में जाकर स्नान किया. यहां अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने भी क्षिप्रा में डुबकी लगाई.
उज्जैन में वाल्मिकी घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, अवधेशानंद महाराज सहित कई साधु-संत मौजूद रहे.
पढ़े: उज्जैन सिंहस्थ: राम घाट पर स्नान का कार्यक्रम रद्द, वाल्मीकि घाट ही जाएंगेUjjain, MP: BJP President Amit Shah takes 'holy dip' at Valmiki Ghat. #SimhasthKumbh pic.twitter.com/mK60NnfTBp
— ANI (@ANI_news) May 11, 2016
गौरतलब हो कि बीजेपी ने दलित समुदाय के लोगों के साथ स्नान और सहभोज के सामाजिक समरसता कार्यक्रम का ऐलान किया था, जिसका कई संतों ने विरोध किया था. उनका आरोप था कि इस आयोजन के जरिए लोगों को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की गई है. यही कारण है कि अंतिम समय में बीजेपी ने कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया और सभी समुदाय के संतों को मंच पर जगह दी.