scorecardresearch
 

उज्जैन सिंहस्थ कुंभ में साधुओं के बीच तलवारें चलीं, फायरिंग में चार घायल

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान गुरुवार को आह्वान अखाड़े के चुनाव में साधुओं के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद यहां साधुओं ने फायरिंगकर दी.

Advertisement
X
सिंहस्थ में हुई साधुओं में झड़प
सिंहस्थ में हुई साधुओं में झड़प

Advertisement

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान गुरुवार को साधुओं के बीच झड़प हो गई. आह्वान अखाड़े के चुनाव में साधुओं ने फायरिंग कर दी. इनके बीच जमकर तलवारें भी चलीं.

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं गोली के अलावा संतों में झड़प के दौरान धारदार हथियार भी चले.

झड़प में घायल हुए साधुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement