मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान गुरुवार को साधुओं के बीच झड़प हो गई. आह्वान अखाड़े के चुनाव में साधुओं ने फायरिंग कर दी. इनके बीच जमकर तलवारें भी चलीं.
There was fight between 2 groups, a third group opened fire & sword was also used.15-20 ppl injured: Naga baba Rahul pic.twitter.com/QVn1OlyqIq
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
MP: Clash between two groups during election in Avahan Akhara in Ujjain, injured Sadhus were rushed to the hospital. pic.twitter.com/7YVs6JHxgZ
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं गोली के अलावा संतों में झड़प के दौरान धारदार हथियार भी चले.
Ujjain (Madhya Pradesh): Sadhus opened fire during election in Avahan Akhara, four sadhus injured.
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
झड़प में घायल हुए साधुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.