उज्जैन सिंहस्थ मेले में सोमवार को दोपहर बाद चार बजे अचानक तेज बारिश और आंधी से मंगल नाथ, मुल्लापुर इलाके में कुछ पंडाल और पेड़ गिर गए. इस दौरान अफरातफरी का महौल बन गया, जबकि सिंहस्थ में शामिल सात श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं.
बताया जाता है कि घायलों में 2 की हालत गंभीर है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सिंहस्थ मेले में भारी बारिश के साथ आई तेज आंधी और बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान 90 अन्य घायल भी हुए थे.
बताया जाता है कि सोमवार को आई आंधी में मेले के कई तंबू उखड़ गए हैं. आयोजन स्थल पर जगह-जगह कीचड़ भर गया है. मौसम के रुख के कारण उज्जैन में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एक व्यक्ति के मौत की भी बात कही जा रही है.