scorecardresearch
 

सेलेक्शन कमेटी के संयुक्त सचिव पर अंडर-19 महिला क्रिकेटर ने लगाया छेड़खानी का आरोप

एक युवा महिला क्रिकेटर ने अंडर-19 चयन समिति के संयोजक अल्पेश शाह पर यौन उत्पीड़न का प्रयास करने का आरोप लगाया है. हालांकि शाह ने इस आरोप को खारिज किया है.

Advertisement
X
असुरिक्षत महिलाएं
असुरिक्षत महिलाएं

एक युवा महिला क्रिकेटर ने अंडर-19 चयन समिति के संयोजक अल्पेश शाह पर यौन उत्पीड़न का प्रयास करने का आरोप लगाया है. हालांकि शाह ने इस आरोप को खारिज किया है.

Advertisement

लड़की के पिता संदीप ठक्कर ने गुरुवार को कहा कि अल्पेश ने 23 सितंबर की शाम होल्कर स्टेडियम में लड़की को बुलाकर उसका यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया.

ठक्कर ने दावा किया कि जब अल्पेश कुछ अश्लील हरकतें करने लगा तो उनकी बेटी वहां से भाग आई और उसने इस बारे में उन्हें बताया.

पिता ने दावा किया कि उन्होंने इस बारे में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रमुख एमके भार्गव को सूचित किया, जिन्होंने अल्पेश की उपस्थिति में उन्हें और उनकी बेटी को बुलाया और अल्पेश ने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी.

अल्पेश इन आरोपों को गलत बता रहे हैं और उनका कहना है कि लड़की ने इसलिए आरोप लगाए हैं क्योंकि उसे टीम में नहीं चुना गया.

Advertisement
Advertisement