scorecardresearch
 

दलित के घर बना मिड डे मील, स्कूली बच्चों ने खाने से किया इनकार

खाना बनाने वाली दलित महिला के बच्चे ने कहा कि 12 बच्चे खाना खाते हैं, बाकी बोलते हैं कि हमें नहीं खाना क्योंकि तुम हमारी बिरादरी के नहीं हो.

Advertisement
X
स्कूली बच्चे
स्कूली बच्चे

Advertisement

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक बार फिर दलितों के साथ असामान्य व्यवहार की खबर आई है. यहां सामान्य जाति के स्कूली छात्रों ने दलित के घर बना हुआ मिड डे मील खाने से इनकार कर दिया है.

खाना बनाने वाली दलित महिला के बच्चे ने कहा कि 12 बच्चे खाना खाते हैं, बाकी बोलते हैं कि हमें नहीं खाना क्योंकि तुम हमारी बिरादरी के नहीं हो.

इस पर हेडमास्टर ने कहा कि खाना स्कूल के किचन में बनना चाहिए, किसी के घर में नहीं. खाना किसी के घर में बना है इसलिए बच्चे हिचकिचा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement