मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के राज में ये क्या हो रहा है? शिवपुरी में पहले चार दलितों को इस्लाम कबूल करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया. फिर अगले दिन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुद्धीकरण करवाकर एक बार फिर उन्हें हिंदू बना दिया. यह खबर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने दी है.
इन हिंदूवादी संगठनों ने गुरुवार को 'घर वापसी' के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें कुछ और दलित भी शामिल हुए जिन्होंने इस्लाम कबूल करने की इच्छा जताई थी. हनुमान मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच सभी लोगों का शुद्धीकरण कराया गया.
दलितों ने बताया कि उन पर फिर से हिंदू बनने के लिए किसी ने दबाव नहीं बनाया था.
गौरतलब है कि गुरुवार को शिवपुरी जिला प्रशासन ने मणिराम जाटव और उसके परिवार के तीन लोगों को राज्य के धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया था.
हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. मणिराम ने बताया कि इलाके में सवर्ण जाति के लोग उनके साथ गलत व्यवहार करते थे इसलिए उन्होंने इस्लाम कबूला था.