scorecardresearch
 

विदिशा: बछड़े की मौत पर पंचायत ने सुनाया नाबालिग बेटी की शादी का फरमान

एक शख्स की गलती से गाय के बछड़े की जान गई तो पंचायत ने शख्स को नाबाल‍िग बेटी की शादी करने को कह द‍िया. हालांकि मामला सामने आने पर शादी रोक दी गई लेकिन तब तक यह मामला तूल पकड़ चुका था. हैरान कर देने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के व‍िद‍िशा ज‍िले का है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

  • विदिशा में नाबालिग लड़की के बाल विवाह को रोका
  • गाय के बछड़े की मौत का पर‍िवार को करना था प्रायश्चित

मध्य प्रदेश में विदिशा के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक नाबालिग लड़की के बाल विवाह को रोका. जिले के पथरिया थाने के महुआ खेड़ा गांव में एक 14 साल की नाबालिग बालिका का विवाह हो रहा था. पता चलते ही महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने इस शादी को रोक दिया. बताया जा रहा है कि इस विवाह के पीछे पंचायत का फरमान था. हालांकि, इस पर कोई भी बात करने तैयार नहीं है.

मध्य प्रदेश के विदिशा में पाथरी थानाक्षेत्र स्थित एक गांव में एक शख्स की गलती ने एक बछड़े की जान ले ली. बछड़े की मौत पर पंचायत बैठ गई. पंचायत ने फैसला सुनाया कि जिस शख्स की गलती की वजह से गाय के बछड़े की जान गई है, उसे 'प्रायश्चित' करने के लिए अपनी नाबालिग बेटी की शादी करनी होगी.

Advertisement

जबरन धर्म परिवर्तन-निकाह केस: PAK कोर्ट ने महक को भेजा शेल्टर होम

नाबालिग बेटी की शादी के लिए राजी

पंचायत के फैसले पर शख्स नाबालिग बेटी की शादी के लिए राजी हो गया और शादी की तैयारियां भी शुरू कर दीं. हालांकि, ऐन मौके पर पुलिस के पहुंचने से शादी नहीं हो सकी.

वाराणसी: रिक्शा चालक से मिले PM मोदी, बेटी की शादी में दिया था न्यौता

तमाम तरह के सामाजिक प्रतिबंध

बता दें कि राज्य के ग्रामीण अंचलों में अगर किसी से कोई गाय मर जाती है तो उस पर तमाम तरह के सामाजिक प्रतिबंध लगा दिए जाते हैं. इनमें गाय को मारने वाले शख्स को गंगा स्नान, गांव के लिए भोज की व्यवस्था और कई बार तो नाबालिग बेटी की शादी तक करने को कहा जाता है. ग्रामीण गाय की हत्या करने वाले को अपराधी की नजर से देखते हैं और उनका मानना है कि पाप से छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय कन्यादान ही है.

Advertisement
Advertisement