यौन शोषण के मामले में फंसे मध्यप्रदेश के मंत्री राघवजी के मामले में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर भोपाल में जम कर विरोध हो रहा है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था 'बच्चा बच्चा राम का राघव जी के काम का'.
संस्कृति बचाओ मंच ने भोपाल के रंगमहल चौराहे पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. संस्कृति बचाओ मंच का कहना है 'दिग्विजय के ऐसे ट्वीट पर हिन्दू समाज आक्रोशित है. '
संस्कृति बचाओ मंच ने दिग्विजय सिंह से माफी मांगने को कहा है नहीं तो उनके खिलाफ प्रदर्शन और तेज किया जाएगा और उनका मुंह काला किया जाएगा.
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.