scorecardresearch
 

घर में नहीं बनाया शौचालय तो हर महीने लगेगा प्रति सदस्य 7500 का फाइन

पंचायत की मुखिया राम रती बाई के मुताबिक, 57 परिवारों को जुर्माने की सूचना देने वाला नोटिस जारी कर दिया गया है. इन परिवारों को ये भी साफ किया गया है कि जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
पंचायत की मुखिया राम रती बाई ने लोगों को भेजा नोटिस.
पंचायत की मुखिया राम रती बाई ने लोगों को भेजा नोटिस.

Advertisement

खुले में शौच से लोगों को रोकने के लिए मध्य प्रदेश में तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. बैतूल जिले के रांभा खेती गांव में इसी दिशा में पंचायत ने नया फरमान सुनाया है. इस फरमान के मुताबिक, जिन लोगों ने घरों में शौचालय नहीं बनवाया है, उन्हें अब हर महीने परिवार के प्रति सदस्य 7500 रुपए के हिसाब से जुर्माना देना होगा.  

पंचायत की मुखिया राम रती बाई के मुताबिक, 57 परिवारों को जुर्माने की सूचना देने वाला नोटिस जारी कर दिया गया है. इन परिवारों को ये भी साफ किया गया है कि जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इन 57 परिवारों में कुंवर लाल का परिवार भी शामिल है. कुंवर लाल के परिवार में 10 सदस्य हैं, इसलिए इस परिवार पर 75,000 रुपए जुर्माना लगाया गया है.   

Advertisement

पंचायत की मुखिया राम रती बाई का कहना है कि, “गांव में हर किसी के खाते में शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से धनराशि जमा की गई है. इस बारे में पिछले महीने चेतावनी जारी की गई थी. इतना कुछ करने के बाद भी इन लोगों को समझाया नहीं जा सका. ऐसे में उन पर जुर्माना लगाने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था.”

  जिन पर परिवारों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें से कुछ ने थोड़ी मोहलत मांगी है. इनका कहना है कि उन्होंने घरों में शौचालय का निर्माण शुरू करा दिया है. वहीं कुछ परिवारों का कहना है कि सरकार से जो रकम आई थी वो उनसे खर्च हो गई है और अब शौचालय निर्माण के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement