scorecardresearch
 

MP के नए BJP अध्यक्ष होंगे विष्णु दत्त शर्मा, सिक्किम-केरल के भी बदले गए अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी ने कई प्रदेशों के अध्यक्षों को बदल दिया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश, सिक्किम और केरल में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है.

Advertisement
X
BJP ने संगठन में बदले कई चेहरे
BJP ने संगठन में बदले कई चेहरे

Advertisement

  • बीजेपी ने बदले कई प्रदेश अध्यक्ष
  • वीडी शर्मा बने मध्य प्रदेश के प्रमुख

भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के लेवल पर कई बदलाव किए हैं. बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा को मध्य प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्हें राकेश सिंह की जगह ली है.

यही नहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दल बहादुर चौहान को सिक्किम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया.

वहीं, केरल भाजपा के अध्यक्ष के रूप में के सुरेंद्रन की नियुक्ति की गई है.

विष्णु दत्त शर्मा को मध्य प्रदेश की राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता है. मूलत मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले बीडी शर्मा खजुराहो से भाजपा सांसद हैं. वर्तमान में वो प्रदेश के महामंत्री हैं.

32 वर्षों से राजनीति में सक्रिय रहने वाले बीडी शर्मा ने अपनी राजनीति की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. वीडी शर्मा को संघ का करीबी माना जाता है.

Advertisement

जिसके बाद शर्मा को भारतीय जनता पार्टी में संगठन के कई पदों पर रहने का मौका मिला. बीडी शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं.

Advertisement
Advertisement