भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के लेवल पर कई बदलाव किए हैं. बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा को मध्य प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्हें राकेश सिंह की जगह ली है.
यही नहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दल बहादुर चौहान को सिक्किम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया.
K Surendran appointed as president of Kerala Bharatiya Janata Party (BJP) by party president J P Nadda. https://t.co/gI8EVGHG9x
— ANI (@ANI) February 15, 2020
BJP President JP Nadda appoints Dal Bahadur Chauhan as BJP State President, Sikkim. https://t.co/gI8EVGHG9x
— ANI (@ANI) February 15, 2020
वहीं, केरल भाजपा के अध्यक्ष के रूप में के सुरेंद्रन की नियुक्ति की गई है.
विष्णु दत्त शर्मा को मध्य प्रदेश की राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता है. मूलत मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले बीडी शर्मा खजुराहो से भाजपा सांसद हैं. वर्तमान में वो प्रदेश के महामंत्री हैं.
32 वर्षों से राजनीति में सक्रिय रहने वाले बीडी शर्मा ने अपनी राजनीति की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. वीडी शर्मा को संघ का करीबी माना जाता है.
जिसके बाद शर्मा को भारतीय जनता पार्टी में संगठन के कई पदों पर रहने का मौका मिला. बीडी शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं.