विवादित बयान देने के लिए मशहूर बीजेपी के हाल में महासचिव बने कैलाश विजयवर्गीय ने इस बार व्यापम पर विचित्र बयान दिया. उन्होंने व्यापम घोटाले को ‘छोटा घोटाला’ बताते हुए कहा कि इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है.
छिटपुट घटना
व्यापम घोटाले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कोई सलाह दिये जाने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘यह आपके लिये बड़ी घटना होगी लेकिन हमारे ये यह छिटपुट घटना है. इससे जिसका मनोबल गिरा हो वह उसकी चिंता करे लेकिन हमारे लोगों का मनोबल नहीं गिरा है.’ बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत चलाये जा रहे महाजनसंपर्क कार्यक्रम के जानकारी देने के लिए विजयवर्गीय पत्रकारों से बात कर रहे थे. विजयवर्गीय ने हाल ही में पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने के बाद मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री से त्यागपत्र दे दिया था.
अमित शाह भी पहुंचे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में महाजनसंपर्क अभियान में शामिल होने के लिये यहां पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम से मीडियाकर्मियों को दूर रखा गया. कार्यक्रम के बाद शाम को महाजनसंपर्क कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें बीजेपी के मध्यप्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद थे.
सदस्यता अभियान में गलतियां स्वीकारीं
बीजेपी नेताओं ने माना कि पार्टी के सदस्यता अभियान में कुछ गलतियां हुई हैं लेकिन इन्हें शीघ्र ही दुरूस्त किया जायेगा. इसके साथ ही पार्टी के नए सदस्यों से घर घर संपर्क अभियान के तहत सीधा संपर्क किया जाएगा.
बीजेपी के बैठक स्थल समन्वय भवन पर कांग्रेस ने भी व्यापम घोटाले के विरोध में प्रदर्शन का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें आयोजन स्थल पर पहुंचने नहीं दिया.
-इनपुट भाषा से