व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों की रोज हो रही मौत के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की सरकार के खिलाफ मोर्चा तेज कर दिया है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बर्खास्त करने की मांग की है.
कांग्रेस ने कहा कि शिवराज के करीबी मंत्री और सचिव इस घोटाले में आरोपी हैं और शिवराज को जानकारी हुए बिना घोटाला नहीं हो सकता. मेडिकल शिक्षा मंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान भी जिम्मेदार हैं.
कांग्रेस ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री शिवराज को इस्तीफा दे देना चाहिए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि घोटाले के तार शिवराज से भी जुड़े हैं. अब तक एसआइटी और एसटीएफ ने उनसे पूछताछ क्यों नहीं की है.
गौरतलब है कि शिवराज सिंह ने तालाब में कूदकर जान देने वाली महिला सब इंस्पेक्टर की मौत पर कहा कि वह खुदकुशी से हैरान हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हर मौत को व्यापम से जोड़कर देखना ठीक नहीं. इस सब इंस्पेक्टर का चयन व्यापम के जरिए हुआ था.
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि व्यापम घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से करानी चाहिए.