scorecardresearch
 

एमपी व्यापम घोटाले में SIT गठित

मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की परीक्षाओं में हुए घोटालों की जांच कर रहे विशेष कार्यदल (एसटीएफ) पर निगरानी रखने के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की परीक्षाओं में हुए घोटालों की जांच कर रहे विशेष कार्यदल (एसटीएफ) पर निगरानी रखने के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है.

Advertisement

पूर्व न्यायाधीश चंद्रेश भूषण की अध्यक्षता में बनी एसआईटी का सदस्य सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय रमन व एनआईसी के पूर्व विभाग प्रमुख एलएम रेड्डी को सदस्य बनाया गया है. एसआईटी की उक्त तीन सदस्यीय टीम को राज्य सरकार सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

चीफ जस्टिस ए. एम खानविलकर व जस्टिस आलोक आराधे की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को तय की है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, पार्षद राजेश सोनकर, पीसी शर्मा सहित अन्य की ओर से व्यापम मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग करते हुए याचिकाएं दायर की गई थी. कोर्ट ने पांच नवंबर को सीबीआई जांच की मांग को अस्वीकार करते हुए जांच एजेंसी एसटीएफ पर निगरानी रखने के लिए एसआईटी के गठन के आदेश पारित किए थे.

Advertisement
Advertisement