मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कृषि उपज मंडी के गोदाम में लगी आग में लाखों के वारदाने और जड़ी बूटियां जलकर राख हो गई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गंजबासौदा कस्बे की कृषि उपज मंडी के वारदाने के गोदाम में आग लग गई. कुछ ही देर में इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी लपटें जड़ी-बूटी के गोदाम तक फैल गईं.
गंजबासौदा कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका गंजबासौदा की दो और आसपास के क्षेत्रों की चार दमकल गाडियां आग बुझाने के काम मे लगी हुई हैं. लगभग आठ घंटे के अभियान के बावजूद आग को नहीं बुझाया जा सका था. आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.