scorecardresearch
 

इस राज्य के 165 में से 65 बांध सूखे, गर्मी में बढ़ता जल संकट

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) के जनसम्पर्क अधिकारी आदिल खान ने बताया, 'प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर भारत का सबसे बड़ा बांध, इंदिरा सागर बांध बनाया गया है. इसकी पानी भराव की अधिकतम क्षमता 9740 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) है जिसकी तुलना में वर्तमान में केवल 2104 एमसीएम पानी है और बांध में पानी के इस स्तर को हम बरकरार रखे हुए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश में जल संकट गहराने की आशंका तीव्र होती जा रही है. हालत यह है कि यहां के 165 बड़े जलाशयों में से 65 बांध लगभग सूख चुके हैं और 39 जलाशयों में उनकी क्षमता का 10 फीसद से भी कम पानी शेष बचा है. भूमिगत जलस्तर कम होने से हैंडपंप और ट्यूबवैल भी पूरी क्षमता से पानी खींच नहीं पा रहे हैं.

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) के जनसम्पर्क अधिकारी आदिल खान ने बताया, 'प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर भारत का सबसे बड़ा बांध, इंदिरा सागर बांध बनाया गया है. इसकी पानी भराव की अधिकतम क्षमता 9740 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) है जिसकी तुलना में वर्तमान में केवल 2104 एमसीएम पानी है और बांध में पानी के इस स्तर को हम बरकरार रखे हुए हैं.

Advertisement

प्रदेश के जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राजीव कुमार सुकलिकर ने कहा कि पिछले साल की कम वर्षा के चलते कुछ बांधों में पानी लगभग समाप्त हो गया है. प्रदेश में जलसंकट की स्थिति बन गयी है.

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त कार्यालय के प्रमुख अभियंता (ईएससी) प्रभाकांत कटारे ने बताया कि प्रदेश के कुल 378 स्थानीय नगरीय निकायों में से 11 नगरीय निकायों में से चार दिन में एक दफा पानी की आपूर्ति हो पा रही है. 50 निकायों में तीन दिन में एक बार तथा 117 निकायों में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है.

कटारे ने कहा कि प्रदेश की शहरी आबादी नदियों और जलाशयों के पानी पर निर्भर है, लेकिन फिलहाल शहरी इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से भी जलसंकट की खबरें आ रही हैं क्योंकि जमीन के नीचे के पानी का स्तर कम होते जाने से हैंडपम्प और ट्यूब वेल अपनी पूरी क्षमता से पानी नहीं खींच पा रहे हैं.

पीएचई विभाग के प्रमुख अभियंता कटारे ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 5.5 लाख हैंडपम्प और 15,000 ट्यूब वेल लोगों की पानी की जरूरत पूरा करने के लिए काम रहे हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि लगभग 4 प्रतिशत हैंडपम्प और ट्यूब वेल काम न करने की स्थिति में हो सकते हैं.

Advertisement

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री कुसुम मेहदेले ने भी इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक हैंपपम्प और ट्यूबवेल सही तरह से काम कर रहे हैं. हालांकि हालात को सामान्य बताते हुए एनवीडीए के पीआरओ खान ने कहा कि प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी के पानी के समझदारीपूर्वक उपयोग के चलते अब तक प्रदेश में पानी की कमी का अधिक अहसास नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध में पर्याप्त पानी है। पिछले कुछ दिनों से हम वहां से प्रतिदिन 7 एमसीएम पानी छोड़ रहे हैं. नर्मदा की सहायता से हम प्रदेश के सबसे अंत में गुजरात की सीमा पर स्थित बड़वानी शहर में पानी की आपूर्ति कर रहे हैं.

जल संरक्षणवादी के जी व्यास ने कहा कि नर्मदा नदी के पुनरूद्धार के लिये मध्य प्रदेश सरकार के पास यह सही समय है क्योंकि पानी की कमी प्रदेश को लगातार परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार वास्तव में नर्मदा को पुनर्जीवित करना चाहती है, तो उसे 41 सहायक नदियों के पुनरुत्थान के लिए काम करना चाहिए.

गुजरात में अरब सागर में गिरने से पहले नर्मदा नदी अपने उद्ग्रम स्थल से कुल 1312 किलोमीटर की दूरी तय करती है, इसमें से मध्य प्रदेश में 1077 किलोमीटर और बाकी दूरी गुजरात में शामिल है.

Advertisement
Advertisement