बुंदेलखंड का जल संकट अब राज्यों के बीच पानी की जंग में बदलता दिख रहा है. पानी की विभीषिका को लेकर यूपी और एमपी प्रशासन अब आमने सामने आ गए है.
एमपी ने खोदी बिना अनुमति नहर
इन राज्यों की सीमा के दोनों ओर सूखे से तबाह बुंदेलखंड का ही क्षेत्र पड़ता है जहाँ पानी की भीषण समस्या है. पानी के संकट के बीच अब एमपी प्रशासन ने सिर्फ अपनी जरुरत का ख्याल रखते हुए यूपी के बरियारपुर डैम से नई नहर खोद डाली है. एमपी द्वारा यूपी का पानी हड़पने की इस कोशिश ने विवाद का रूप ले लिया है.
केन नदी को बांदा जिले की जीवनरेखा कहा जाता है जिस पर बना बरियारपुर डैम बांदा से करीब 100 किमी दूर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पड़ता है. इसका नियंत्रण 1977 में हुए समझौते के तहत यूपी के बांदा सिंचाई विभाग के पास है. नई नहर में पिछले करीब एक महीने से भारी मशीनों से खुदाई का काम चल रहा है.
हैरानी की बात ये है कि यूपी के सिंचाई अधिकारियों को इस बात का पता तब चला जब इस क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन के स्थानीय पट्टा धारक किसानों ने इसकी शिकायत बांदा डीएम से की. बांदा प्रशासन के दखल के बाद फिलहाल काम रुकवा दिया गया है, मौके पर एमपी प्रशासन के अधिकारी किसी प्रकार का परमिशन या NOC लेटर नहीं दिखा सके. बांदा डीएम ने मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश शासन के उच्चाधिकारियों समेत पन्ना कलेक्टर को भी दी है.
आपको बता दें कि इस साल बुंदेलखंड में बारिश न होने से पानी का भीषण संकट है, नदियों और बांधों में पानी नहीं हैं जिससे नहरें सूखी पड़ी हैं.