scorecardresearch
 

MP में मौसम ने ली करवट, UAC की वजह से गिरे ओले

मध्यप्रदेश में बसंतपंचमी के बाद ठंड की विदाई के बीच शनिवार को मौसम ने अचानक करवट बदली है. शनिवार सुबह राज्य की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में बूंदाबांदी हुई तो वहीं कुछ जगहों पर ओले भी गिरे जिससे ठिठुरन बढ़ गई है.

Advertisement
X
MP में मौसम ने ली करवट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
MP में मौसम ने ली करवट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

मध्यप्रदेश में बसंतपंचमी के बाद ठंड की विदाई के बीच शनिवार को मौसम ने अचानक करवट बदली है. शनिवार सुबह राज्य की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में बूंदाबांदी हुई तो वहीं कुछ जगहों पर ओले भी गिरे जिससे ठिठुरन बढ़ गई है.

ये थी वजह
शनिवार की सुबह का आगाज भोपाल में बारिश की बूंदों से हुआ. इसके साथ ही सर्द हवाओं के चलने से ठिठुरन का अहसास भी ज्यादा हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के मध्य क्षेत्र होशंगाबाद, रायसेन, छिंदवाड़ा के ऊपर एक UAC यानि ऊपरी हवा चक्रवात बना हुआ है. जिसके कारण शनिवार को बदला हुआ मौसम देखने को मिला.

सबसे ठंडा रहा खजुराहो
बीते 24 घंटो में मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा रहा खजुराहो. खजुराहो में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम में बदलाव के कारण शनिवार को भोपाल, जबलपुर, सागर, सतना, विदिशा, उमरिया में बारिश हुई तो वहीं जबलपुर, विदिशा और सतना में ओले भी गिरे.

Advertisement

बौछार और ओले की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में सागर और शहडोल संभाग के साथ-साथ कटनी, जबलपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, रायसेन, सिहोर, विदिशा और होशंगाबाद जिलों में कुछ जगहों पर वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा रायसेन, होशंगाबाद, विदिशा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया और शहडोल जिलों में आगामी 24 घंटे में ओले गिरने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement