scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश, मौसम विभाग ने 33 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश में जारी बारिश की वजह से नर्मदा, बेतवा, जामनी, सिंध, धसान जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के 33 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Rain Alert in Madhya Pradesh: बारिश का अलर्ट
Rain Alert in Madhya Pradesh: बारिश का अलर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी
  • एमपी में बारिश से उफान पर नदी-नाले
  • मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को बारिश (Rain) का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने 33 जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की चेतावनी जारी की है.

Advertisement

भोपाल में गुरुवार देर रात से ही कभी रुककर तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर सड़कों पर पानी जमा होने से आवागमन बाधित हो रहा है. वहीं, निचली बस्तियों में भी पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मध्य प्रदेश में जारी बारिश की वजह से नर्मदा, बेतवा, जामनी, सिंध, धसान जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के 33 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- उफान पर गंगा नदी, बाढ़ की चपेट में कई इलाके, UP समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश के छह जिलों होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
Advertisement