पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद जारी हिंसा के बीच भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है. भाजपा के सभी नेता एक स्वर में हिंसा की निंदा कर रहे हैं. इस बीच भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बंगाल हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए विवादित ट्वीट किया है और बंगाल में ताड़का का शासन बताया है.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ममता को बताया ताड़का
आपको बता दें कि चुनाव नतीजों के बाद से ही बंगाल में कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल का दौरा भी किया और हिंसा प्रभावित कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मुलाकात की थी. अब भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर जो इन दिनों दिल्ली में रहकर अपना इलाज करवा रही हैं, उन्होने बंगाल के हालात पर ट्वीट किया है और लिखा है कि 'मुमताज लोकतंत्र,हिंदुओं, @BJP4Bengal के कार्यकर्ताओं की निर्मम, हत्या, बलात्कार हे कलंकिनी..बस्स्स्. शठे शाठ्यम समाचरेत,टिट फॉर टैट करना ही होगा. राष्ट्रपति शासन और NRC बस यही उपाय हैं. संतो और वीरों की भूमि पर ताड़का का शासन हो गया. अब तो "राम" बनना ही होगा. जय श्री राम.
क्लिक करें- बंगाल हिंसा पर बीजेपी सांसद बोले- 'याद रखें तृणमूल सांसद, मुख्यमंत्री.. दिल्ली भी आना है'
कांग्रेस नेता का भी विवादित ट्वीट
दूसरी तरफ प्रज्ञा सिंह ठाकुर के ट्वीट का जवाब देते हुआ कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी विवादित ट्वीट कर दिया. उन्होने लिखा कि 'कोरोना कहर से लाशों के ढेर से बेखबर सांसद प्रज्ञा सिंह अचानक प्रकट हुई,वह भी बंगाल व ममता बेनर्जी को लेकर,उन्हें "ताड़का" बताया,कहा वहां राष्ट्रपति शासन लगे,जरा मप्र में लोकतंत्र की सीता का अपहरण करने वाले रावणों की बहन? के रूप भी कुछ कहती तो बेहतर होता,भोपाल में कितनी मौतें हुई?
कोरोना कहर से लाशों के ढेर से बेखबर सांसद प्रज्ञासिंह अचानक प्रकट हुई,वह भी बंगाल व ममता बेनर्जी को लेकर,उन्हें "ताड़का" बताया,कहा वहां राष्ट्रपति शासन लगे,जरा मप्र में लोकतंत्र की सीता का अपहरण करने वाले रावणों की बहन? के रूप भी कुछ कहती तो बेहतर होता,भोपाल में कितनी मौतें हुई? pic.twitter.com/E05aAAN2Sd
— KK Mishra (@KKMishraINC) May 5, 2021
बंगाल हिंसा पर जमकर हो रही सियासत
आपको बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को रिकॉर्ड मतों से हराया था. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान हो या फिर सांसद बनने के बाद, प्रज्ञा सिंह ठाकुर कई मौकों पर ऐसे बयान दे चुकी है जिसपर विवाद होते रहे हैं.
एक बार उनकी तरफ से ऐसा ही देखने को मिला और उनके बयान पर बड़ा बवाल भी हो गया. बंगाल हिंसा की बात करें तो ये मुद्दा अब PMO ऑफिस तक पहुंच चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से बात कर राज्य में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. अब ममता की तरफ से भी जोर देकर कहा गया है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.