भोपाल में एक महिला की 19 साल की शादीशुदा जिंदगी महज एक व्हाट्सऐप काल से 19 सेंकड में तबाह हो गई. हजारों किलोमीटर दूर बैठे पति ने पीड़िता को व्हाट्सऐप कॉल पर कह दिया तलाक, तलाक, तलाक. जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
पीड़ित महिला ने अपनी दर्द भरी कहानी खुद की जुबानी सुनाई. आपको जानकर हैरानी होगी कि 40 साल की पीड़िता सामान्य या गरीब तबके से नहीं बल्कि काफी पढ़ी-लिखी है. यही नहीं वह एनआरआई भी है. उसने अपना दर्द बताते हुए कहा कि उसकी तमाम कोशिशों के बावजूद कैसे तीन तलाक से उसका घर बिखर गया.
भोपाल की इस तलाक पीड़िता की तकलीफें तो 19 साल पहले शादी के बाद से ही पति की डिमांड के साथ बढ़ने लगी थीं. पिता का साया तो शादी से पहले ही उसके सिर से उठ चुका था तो शादी के बाद पति की फरमाइशें पूरी करने की जिम्मेदारी महिला के भाई के कंधों पर रही.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद भी महिला के पति की फरमाइशें इतनी बड़ी और ज्यादा होती गईं कि वक्त के साथ भाई भी अपनी बहन का रिश्ता टूटने से बचा नहीं पाया. बैंगलौर में रहने वाले महिला के पति फैज आलम एक होटल में मैनेजर है. वह भी एनआरआई है. महिला के 13 और 5 साल के दो बच्चे हैं जो पति के साथ बेंगलुरु में हैं. महिला का आरोप है कि पति ने उसे घर से निकाल दिया और 31 जुलाई को भाई के मोबाइल पर व्हाट्सऐप कॉल कर तलाक दे दिया.
मेरी इस बहन को मैं न्याय दिलाऊंगा।
महिलाओं की इज़्ज़त के साथ कोई भी किसी तरह का खिलवाड़ नहीं कर सकता। मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री से भी इस मामले को लेकर बात करने वाला हूँ।
दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, इसके निर्देश मैंने पुलिस अधिकारियों को दे दिए हैं। pic.twitter.com/kl5Dh8D82n
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 21, 2020
व्हाट्सऐप के जरिए ट्रिपल तलाक का यह मामला इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि मुस्लिम महिला अध्यादेश -2019 की धारा 3 के तरह तलाक को शून्य माना जाता है और वहीं धारा 4 के तहत इसमें तीन साल तक की सजा हो सकती है. इतना ही नहीं इस बिल के बाद तलाक देने वाले पुरुष को भरण-पोषण के लिए मुआवजा देने का भी प्रावधान किया गया है.
इसके बावजूद फैज आलम जैसे लोग अब भी समाज के दुश्मन बनकर तीन तलाक के नाम पर अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर तलाक पीड़िता को विश्वास दिलाया कि मध्यप्रदेश सरकार पीड़ित महिला को न्याय जरूर दिलाएगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
व्हाट्सएप के जरिए तीन तलाक का मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस भी हरकत में आई और तलाक पीड़िता की अर्जी पर मामला दर्ज कर लिया. मध्यप्रदेश पुलिस अब बेंगलुरु पुलिस से जानकारी लेकर आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए बेंगलुरु जाएगी.