कटनी हवाला कांड पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई ना होने पर कांग्रेस ने एक बार फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने तो सीएम शिवराज को धृतराष्ट्र तक कह डाला है.
कांग्रेस का आरोप है कि कटनी हवाला कांड में मंत्री संजय पाठक शामिल हैं और सीएम शिवराज को नैतिकता के आधार पर संजय पाठक का इस्तीफा ले लेना चाहिए, लेकिन इस पूरे मामले में सीएम शिवराज की भूमिका धृतराष्ट्र की तरह हो गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव का ये गुस्सा इसलिए भी है, क्योंकि कुछ दिन पहले मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की के दौरान अरुण यादव घायल हो गए थे. कांग्रेस का आरोप है कि सीएम शिवराज विपक्ष तो छोड़िए खुद बीजेपी के नेताओं की राय को अनदेखा कर रहे हैं. मंत्री संजय पाठक पर कांग्रेस के आरोपों के बाद बीजेपी के भी नेताओं ने नैतिकता के आधार पर पाठक को इस्तीफा देने की बात कही है.
आपको बता दें कि बीजेपी नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य रघुनंदन शर्मा, एमपी के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई और पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने मामले में पार्टी से अलग लाइन पकड़ी हुई है. वहीं सरकार और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष इस मामले में पाठक के समर्थन में दिख रहे हैं. सीएम शिवराज इस पर जांच के आदेश पहले ही दे चुके हैं, तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा है कि सिर्फ आरोपों के आधार पर पाठक से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा.