एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी को कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर पिलाने के बाद उससे बलात्कार किया. बलात्कारी ने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया. महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
मामला भोपाल का है. महाराणा प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि घटना गत 4 अगस्त को उस वक्त घटी, जब महिला अपने पति से तलाक लेने जिला अदालत पहुंची थी. पति के एक दोस्त ने उसे यह कहकर अपनी कार में बिठा लिया कि वह आसानी से उसका तलाक करा देगा.
पति के दोस्त ने चिनार पार्क ले जाकर महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दिया. जब वह बेसुध हो गई, तो उससे बलात्कार किया और वीडियो बना लिया. वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह उसे ब्लेकमेल करने लगा और महिला से 2 लाख रुपये भी ऐंठ लिए.
पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय महिला देवकी नगर, करोंद में रहती है. वह बीते चार अगस्त को पति के खिलाफ जिला अदालत में तलाकनामा पेश करने गई थी. तभी कोर्ट में उसके पति का दोस्त बरखेड़ा बाजार, सीहोर निवासी नवीन शर्मा मिला, जिसने उससे कार में बैठने को कहा.
पुलिस में दर्ज शिकायत में महिला ने कहा है कि वह नवीन की कार में बैठ गई, जिसे लेकर वह चिनार पार्क पहुंचा, जहां उसने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई. जब वह होश में आई, तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त मिले. उसने इस बारे में नवीन से बात की, तो उसने कहा कि चुपचाप रहना, मैंने तुम्हारा वीडियो बना लिया है. उसने धमकी दी कि यदि किसी को इस बारे में बताया, तो मैं वीडियो सार्वजनिक कर दूंगा.
इसके बाद नवीन इस महिला के घर में एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगा और उसे ब्लैकमेल कर लगातार बलात्कार करने लगा. अंत में परेशान होकर महिला गत शनिवार एमपी नगर पुलिस थाने पहुंची और उसने रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने आरोपी नवीन के खिलाफ बलात्कार सहित कई अन्य आपराधिक धाराओं और नवीन के भाई संतोष शर्मा के खिलाफ ब्लैकमेल व जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.