मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक महिला को जिंदा जला दिया गया. उस महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने उधार में दिए पैसे मांग लिए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जिगनहट गांव की है, जहां की निवासी सोनिया बाई चौधरी रविवार को इसी गांव के दादूराम साकेत से उसे उधार में दिए गए अपने ही 8,000 रुपये मांगने गई थी. लेकिन पैसे वापस करने की बात पर वह भड़क उठा और दोनों की बीच विवाद शुरू हो गया. दादूराम ने गुस्से में किरासन तेल छिड़ककर सोनिया बाई को आग के हवाले कर दिया.
कोतवाली से मिली सूचना के मुताबिक, सोनिया बाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. आरोपी दादूराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोनिया बाई स्वयं सहायता समूह की सदस्य थी.
सोनिया बाई की बहू आरती का कहना है कि दादूराम को उधार में दी गई रकम मांगने के दौरान विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद उनकी सास को जिंदा जला दिया गया.