scorecardresearch
 

मुरैना में कांग्रेस की महिला नेता की सरेआम पिटाई

मध्यप्रदेश के मुरैना में कांग्रेस की एक महिला नेता की सरेआम पिटाई की गई. पीटने वाले पुलिसवाले थे और महिला नेता का गुनाह सिर्फ ये था कि वह ठेलेवालों के लिए इंसाफ मांग रही थी.

Advertisement
X
उर्मिला गुर्जर
उर्मिला गुर्जर

मध्यप्रदेश के मुरैना में कांग्रेस की एक महिला नेता की सरेआम पिटाई की गई. पीटने वाले पुलिसवाले थे और महिला नेता का गुनाह सिर्फ ये था कि वह ठेलेवालों के लिए इंसाफ मांग रही थी.

Advertisement

पुलिस भी मौजूद थी और पब्लिक भी और सरेआम पिट रही थी एक महिला. लेकिन ये महिलाओं का मामूली झगड़ा नहीं था. यहां सादा लिबास पहने दो महिला सिपाहियों ने कांग्रेसी नेता उर्मिला गुर्जर पर जमकर लात घूसों की बरसात कर दी.

मामला मध्यप्रदेश के मुरैना का है और यहां ठेलेवालों की लड़ाई लड़ने उर्मिला गुर्जर पहुंची थीं. मुरैना नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में ठेलेवालों को भगाना शुरू किया तो कांग्रेस नेता ने टीम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लेकिन कांग्रेस नेता को ये सियासत महंगी पड़ गई.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुरैना में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष उर्मिला गुर्जर के साथ पुलिस की बर्बरता की कडी निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक को हटाये जाने की मांग की है.

सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश की महिलाओं के प्रति शिवराज सिंह सरकार असंवेदनशील होती जा रही है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री होने के नाते महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा कर पाने में असफल साबित हुए हैं.

Advertisement

माना जा रहा है कि मुरैना में ठेलेवाले को वैकल्पिक जगह मिले ना मिले, आने वाले वक्त में बीजेपी की शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस की सियासत तेज हो सकती है.

Advertisement
Advertisement