मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक आदिवासी महिला के हाथ पैर बांधकर दो युवकों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है.
पुलिस अधिकारी एम ए कुरैशी ने आज यहां बताया कि मामला केवलारी थाना अजरुनझिर गांव का है जहां एक आदिवासी महिला अन्य मजदूरों के साथ छोटू उर्फ भागवत किरार के निर्माणाधीन मकान में सोमवार को मजदूरी करने गई थी. जब अन्य मजदूर दोपहर का भोजन करने के लिए अपने-अपने घर चले गए थे तब आरोपी छोटू ने महिला को प्याज रखने के बहाने कमरे में बुला लिया और अचानक कमरा बंद कर दिया.
उन्होंने कहा कि पीड़िता ने बताया कि इसी क्षण छोटू का मित्र सुभाष किरार भी कमरे में आ गया और दोनों ने महिला के हाथ पैर बांध दिए और उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. कुरैशी ने बताया कि इस दौरान महिला बेहोश हो गई और जब उसे होश आया, तो आरोपी उसे एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक ने महिला का उपचार करने से इंकार कर दिया.
बाद में आरोपियों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केवलारी में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. कुरैशी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने छोटू और सुभाष के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.