मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर में अब महिलाओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 'पिंक ऑटो' चलाए जाएंगे. खास बात यह है कि इन ऑटो रिक्शा की ड्राइवर भी महिलाएं ही होंगी.
इंदौर में ‘पिंक ऑटो’ चलाने का जिम्मा सरकारी क्षेत्र की कम्पनी अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) ने उठाया है. कंपनी की एक प्रवक्ता ने बताया, ‘हम चाहते हैं कि शुरुआती चरण में महिलाओं के लिए 20 पिंक ऑटो चलाए जाएं. हाल ही में कुछ महिला ड्रायवरों ने हमसे मिल कर इच्छा जतायी है कि वे ये ऑटो रिक्शा चलाना चाहती हैं.’
प्रवक्ता ने कहा, ‘जो महिलाएं पिंक ऑटो चलाकर अपनी आजीविका कमाना चाहती हैं, उन्हें जिला प्रशासन प्रशिक्षण भी दिलवाएगा.’ उन्होंने बताया कि ‘पिंक ऑटो’, टेली रिक्शा की तर्ज पर चलाए जाएंगे. महिलाएं महज एक फोन कॉल कर ‘पिंक ऑटो’ बुक कर सकेंगी. इन ऑटो रिक्शा की बुकिंग मोबाइल एप्लिेकशन की मदद से भी की जा सकेगी.
इनपुट भाषा