scorecardresearch
 

महिला दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज की सुरक्षा में तैनात होंगी सिर्फ 'महिलाएं'

8 मार्च यानी विश्व महिला दिवस पर मुख्यमंत्री निवास से लेकर टीटी नगर स्टेडियम तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सिक्योरिटी कवर महिलाओं के ही हाथ में रहेगा. मंच पर भी कार्यक्रम का संचालन महिला से ही करवाया जाएगा. 

Advertisement
X
शिवराज सिंह, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
शिवराज सिंह, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला दिवस पर मध्य प्रदेश में कुछ खास होगा
  • महिला सुरक्षाबल सीएम शिवराज की करेंगी सुरक्षा

8 मार्च को विश्व महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ अलग करने जा रहे हैं. समाज में महिलाओं को समानता का अवसर मिले इस भाव के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तय किया है कि महिला दिवस पर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं पर होगी. यानी मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों से लेकर उनके ड्राइवर तक सब महिलाएं होंगी. 

Advertisement

यही नहीं, 8 मार्च यानी विश्व महिला दिवस पर मुख्यमंत्री निवास से लेकर टीटी नगर स्टेडियम तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सिक्योरिटी कवर महिलाओं के ही हाथ में रहेगा. मंच पर भी कार्यक्रम का संचालन महिला से ही करवाया जाएगा. 

दरअसल इसके जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बताना चाहते हैं कि समाज में महिलाओं को भी समानता का भरपूर अवसर देना चाहिए. मुख्यमंत्री समाज में जागरूकता भी फैलाना चाहते हैं कि महिलाओं को यदि कोई काम दिया जाए तो वह उसे पूरी जिम्मेदारी से निभा सकती हैं और इसके लिए महिला दिवस से बेहतर कोई मौका नहीं हो सकता. इसलिए मुख्यमंत्री की सुरक्षा में महिलाओं को तैनात करने का फैसला किया गया है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने ही बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को शुरू किया था. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर ही मध्यप्रदेश में सभी सरकारी कार्यक्रम अब बेटियों की पूजा के साथ ही शुरू किए जाते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement