लोकसभा में आठवीं बार जीतकर पहुंचीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सुमित्रा महाजन शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष बन गईं. शुक्रवार को उन्होंने अध्यक्ष पद की शपथ ली. इस पद के लिए सुमित्रा का सभी पार्टियों ने समर्थन किया. 1982-85 में इंदौर महापालिका में पार्षद रहीं सुमित्रा 1989 से लगातार लोकसभा चुनाव जीतती आ रही हैं. पेश हैं महाजन के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं.
1. सुमित्रा महाजन का जन्म 12 अप्रैल 1943 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के चिपलून गांव में हुआ.
2. मीरा कुमार के बाद सुमित्रा महाजन लोकसभा अध्यक्ष बनने वाली दूसरी महिला होंगी.
और वो पहली ऐसी महिला सांसद है जो लगातार पांच बार से ज्यादा चुनाव जीतीं.
3. सुमित्रा का विवाह इंदौर के वकील जयंत महाजन के साथ हुआ.
4. सुमित्रा महाजन के दो बेटे हैं.
5. महाजन ने इंदौर यूनिवर्सिटी से एमए और एलएलबी की.
6. महाजन ने 1989 में अपने ससुराल इंदौर से पहली बार चुनाव लड़ा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
प्रकाश चंद्र सेठी को हराया था.
7. मराठी परिवार से ताल्लुक होने के चलते सुमित्रा की मराठी वोटों पर अच्छी पकड़ रही है.
8. सुमित्रा वाजपेयी सरकार में 1999 से 2004 तक राज्यमंत्री रहीं.
9. सुमित्रा इंदौर संसदीय सीट से बीजेपी सांसद हैं. वे यहां से लगातार आठवीं बार सांसद बनी हैं, जो किसी भी महिला सांसद
के लिए एक रिकॉर्ड है.
10. इंदौर में पहले बहू, फिर बेटी के बाद अब सुमित्रा ताई (बहन) के नाम से जानी जाती हैं.