प्याज की कीमतों में इजाफे से आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ने को कोई मुद्दा मानने से ही इनकार करते हुए बीजेपी के किसान मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पाशा पटेल ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया कि अगर कोई व्यक्ति महीने भर प्याज नहीं खायेगा, तो वह मर नहीं जायेगा.
पटेल ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘प्याज की मूल्य वृद्धि कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन इसे मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. मैं इसकी निंदा करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘एक महीने प्याज नहीं खाने से कोई व्यक्ति नहीं मरेगा. लेकिन अनाज नहीं खाने से कोई व्यक्ति जरूर मर जायेगा.
पटेल ने प्याज को अपने मुताबिक परिभाषित करते हुए कहा, ‘प्याज पेट भरने की चीज नहीं है. यह जीभ का स्वाद बदलने की चीज है.’ महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, ‘ऐसा कहा जाता है कि प्याज नहीं खाना अच्छी बात है. अगर कोई अच्छा आदमी ज्यादा प्याज खाता है, तो वह गड़बड़ करता है. यह (प्याज) अच्छी चीज नहीं है और जो चीज अच्छी नहीं है, उस पर इतना बवाल मचाना ठीक नहीं है.’
पटेल यहीं नहीं रुके. उन्होंने दावा किया, ‘हमारे महाराष्ट्र में हिंदू धर्मशास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि पवित्र श्रावण मास में प्याज नहीं खाना चाहिये.’ वरिष्ठ बीजेपी नेता ने लगे हाथ यह दावा भी किया कि प्याज की कीमतें किसानों ने नहीं, बल्कि ‘भगवान’ ने बढ़ायी हैं.
पटेल ने कहा, ‘देश के प्रमुख प्याज उत्पादक महाराष्ट्र में बारिश नहीं होने के कारण अकाल पड़ गया. लोगों के पास पीने तक को पानी नहीं था, तो वे खेतों में प्याज की फसल कैसे सींचते.’ पटेल ने कहा, ‘पिछले पांच-दस साल में ऐसी स्थिति आयी है, जब प्याज की कीमत पांच रुपये से बढ़कर 50 रुपये पर पहुंच गयी है. लेकिन इससे कोई भूचाल नहीं आ गया है. सब कह रहे हैं कि प्याज के मूल्य बढ़ने से सारी कौम बर्बाद होने वाली है और लोग मर जाने वाले हैं. ऐसी कोई बात नहीं है.’
जब भाजपा के किसान मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से कहा गया कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सियासी फायदा उठाने के लिये उनकी अपनी पार्टी सस्ता प्याज बेचती नजर आ रही है, तो उन्होंने कहा, ‘मैं प्याज के मूल्य बढ़ने पर राजनीति की बात नहीं कर रहा हूं. मैं किसान हूं. मेरा सिर्फ इतना कहना है कि इस मुद्दे पर इतना बवाल मत मचाइये.’
इस बीच, कांग्रेस ने मौके का फायदा उठाते हुए पटेल के विवादास्पद बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘केंद्र की कांग्रेस सरकार प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. लेकिन पटेल का बयान बीजेपी की असलियत उजागर करते हुए साबित करता है कि देश के प्रमुख विपक्षी दल को आम आदमी की तकलीफों से हकीकत में कोई सरोकार नहीं है और वह प्याज की कीमतें बढ़ने पर महज राजनीतिक नौटंकी कर रहा है.’