मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कथित तौर पर हुई पुलिस पिटाई के मामले में थाना प्रभारी सहित दो को निलम्बित कर दिया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के बृजेश का कुछ लोगों से विवाद हो गया था, इसी विवाद के चलते बृजेश की पिटाई की गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बृजेश के परिजनों का आरोप है कि उसकी पिटाई में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था. बीते दिन बृजेश अस्पताल से छुट्टी मिले बगैर ही पुलि अधीक्षक कार्यालय शिकायत करने पहुंचा. इसी बीच उसकी हालत बिगड़ी और चिकित्सालय ले जाने पर मौत हो गई.
परिजनों के आरोप और प्रथम दृष्टया तथ्यों के आधार पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आशा माथुर ने कोतवाली के थाना प्रभारी कोशलेंद्र व सहायक उपनिरीक्षक बी. एन. विश्वकर्मा को शनिवार को निलम्बित कर दिया.