केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परिक्षाएं रद्द कर दी हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि ये असाधारण परिस्थितियां हैं ऐसे में परीक्षा रद्द करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बताया कि 10वीं और 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 12वीं के बच्चों का रिजल्ट बनाया जाएगा. देखिए आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.