यूपी में बाबा का बुलडोजर खूब चला है. बाबा का बुलडोजर यूपी में चुनावी मुद्दा भी बना लेकिन यूपी के बाद अब एमपी में मामा का बुलडोजर चल रहा है. यूपी की तर्ज पर एमपी में शिवराज सरकार भी अपराधियो की अवैध संपत्तियों पर जमकर बुलडोजर चलवा रही है. चुनावी समर में बीजेपी के माफिया से मुक्ति वाले अभियान को लेकर आगे बढ़ा है जिसने पूरे देश में योगी आदित्यनाथ की नई पहचान बना दी है. योगी की छवि बुलडोजर बाबा वाली बना दी है उसी बुलडोजर वाली अभियान को अब एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे बढ़ाया है. देखें वीडियो.