इंदौर में एक युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में सियासत तेज हो गई है. कल छेड़खानी की कोशिश के आरोप में युवक पर कई लोगों ने हमला किया. भीड़ का आरोप था कि युवक ने अपना धर्म छिपाकर गुनाह किया. मारपीट के इस मामले में युवक के परिजनों ने भी थाने के बाहर हंगामा किया. पुलिस ने 3 नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है. अब तक इस मामले पर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इंदौर के गोविंद नगर में रविवार को ये वारदात हुई. दोपहर का वक्त था, पीड़ित युवक चूड़ी बेचने पहुंचा था और तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और घेरकर मारपीट की. अब इस मामले पर सियासत भी रंग ले रही है. देखिए.
A group of people thrashed and abused a youth in Indore, Madhya Pradesh, accusing him of molesting women under the pretext of selling bangles. A video of the incident has been widely circulated on social media. Now the politics has also been intensified over the issue. Watch this video.