इंदौर में चूड़ीवाले की पिटाई पर पर राजनीति गरमाते ही जा रही है. अब इस मसले पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट किया है. उन्होंने किसी फकीर या चूड़ीवाले को पीटना गोडसे की हिंदूवादी सोच का नतीजा है. इस सोच से समाज को खतरा है. वहीं दूसरी ओर इस मसले पर अब विवाद गहराते ही जा रहा है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने दावा किया है कि चूड़ीवाला अपनी असल पहचान छिपा कर लोगों को चूड़ियां बेच रहा था, ये भी एक जांच का विषय है. वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पहचान छिपा कर चूड़ी बेचना आंतरिक सुरक्षा का मामला है. देखें ये वीडियो.
Politics heating up on beating of Muslim bangle seller in Indore. Now Asaduddin Owaisi has tweeted on this issue. He said thrashing poor man or bangle seller is the result of Godse's Hindutva thinking. Watch the video for more information.