scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh: सिंध नदी में नाव पलटने से दर्दनाक हादसा, दो लोग लापता

Madhya Pradesh: सिंध नदी में नाव पलटने से दर्दनाक हादसा, दो लोग लापता

मध्य प्रदेश के भिंड में सिंध नदी में नाव पलटने का दर्दनाक हादसा हुआ. एक भंडारे में शामिल होकर कुछ लोग नाव से नदी को पार कर रहे थे. लेकिन क्षमता से ज्यादा लोगों की संख्या होने की वजह से नाव अचानक पानी में डूब गई. इस पर खड़े कई लोग नदी में डूबने लगे. हादसे के वक्त नदी के किनारे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जैसे ही नाव नदी में डूबी फौरन कुछ लोगों ने तैरकर पीड़ितों को बचाने की कोशिश की. 2 को छोड़ कर सभी को बचा लिया गया. अभी तक लापता दो लोगों की जानकारी नहीं मिल पायी है. लापता लोगों की तलाश में कई घंटे रेस्क्यू आपरेशन चला. देखें पूरी खबर.

A painful accident took place in the Sindh river in Bhind, Madhya Pradesh. Some people were crossing the river by boat after attending a Bhandara. But due to exceeded capacity, the boat suddenly sank in the water. Everyone was rescued except 2. The rescue operation went on for several hours in search of the missing people. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement